STORYMIRROR

Vinita Rahurikar

Romance

3  

Vinita Rahurikar

Romance

मुहब्बत बंजारन

मुहब्बत बंजारन

1 min
269

उम्र के तपते

बीहड़ रेगिस्तान में

मेरे मन की

मुहब्बत बंजारन

ख्वाहिशों की 

छोटी सी पोटली लिए

ढूँढती है 

इश्क के पेड़ की

जरा सी छाँव

दम भर साँस लेने को।


चाहती है बस

चुटकी भर नमक

किसी की आँखों से

छलकते प्यार का

की रूह को खिला सके

दो कौर सुकून के।


मुट्ठी भर चाँद 

अपने हिस्से का

जिसके उजाले में

बुन सके सपनों की डोरियाँ

मन को बाँधे रखने के लिए।


थोड़ी सी जमीन

ख्वाहिशों की पोटली पर

सर रखकर सुस्ताने के लिए

मुहब्बत बंजारन की पोटली में

बस इतनी सी ही तो

ख्वाहिशें हैं।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Romance