आईना
आईना
1 min
334
बरसों से देख रही हूँ
आईने को मैं
और आईना मुझे
इतने बरसों में
आईने ने कभी नहीं कहा
आज तक भी की
तुम्हारे चेहरे की रेखाओं में
उम्र की ढलान दिखने लगी है
आईना तो रोज़ ही
मुझसे यही कहता है
तुम आज भी वैसी ही हो
जैसी कल थी
अपनी उम्र की
ढलती रेखाएँ तो
मैंने देखी
तुम्हारी आँखों में
अचानक बढ़ी
तुम्हारी व्यस्तता में
घर में पसरते जा रहे मौन,
चाय के एकाकी कपों,
और रात भर
मेरी तरफ रहने वाली
तुम्हारी पीठ में....
