STORYMIRROR

Parul Chaturvedi

Inspirational

4  

Parul Chaturvedi

Inspirational

मृदुला

मृदुला

3 mins
29K


अल्हड़ सी इक मासूम कली थी
इक गाँव की एक हवेली में
राजकुमारी की तरह पली थी
बड़े बुज़ुर्गों की गोदी में

बड़े भाई पाँच रखवाले थे
माँ एक हज़ारों लाखों में
गय्या बाबा और मौसी दादी
लाई थी प्यार सभी का भागों में

बचपन उसका चंचल था
चढ़ जाती थी पेड़ भाइयों के संग में
कुँआ बड़ा अपने कद से
फाँद जाती थी इक पग में

पर मन था उसका नाज़ुक कोमल
थे ख़्याल बहुत भावुक मन में
उमड़ रहे थे बचपन से ही
भाव कविता के शब्दों में

नाम था मृदुला मन भी मृदुल
थी मृदुल अपने आचरण में
पर धरा था प्राची का उपनाम
कविताओं के प्रकरण में

कुछ उम्र बढ़ी वो जवाँ हुई
रंग रूप से एक थी लाखों में
तन मन से गुणों की खान हुई
थे चर्चे ये सबकी बातों में

लेखनी पे भी चढ़ी जवानी
जो सुने रहे अचम्भे में
उम्र ज़रा सी ही है अभी 
पर प्रौढ़ है कितनी विचारों में

अब वक़्त ब्याहने का आया
कुछ दिन रही जिस अँगने में
छोड़ के उसको जाना था
सब की याद समेटे अपने में

बड़ी बहू थी बन के आई
सबसे छोटी थी जो घर में
हर रिश्ते को मन से अपनाया
सबके लिऐ किया, जो था बस में

फिर बेटी एक हुई उसको
ख़ुशियाँ छाई थीं आँगन में
एक बेटी, बहू, बनी थी माँ
सुख की बयार थी जीवन में

कुछ रोज खिलाया ही था उसको
पर किस्मत किसके थी बस में
साथ पति के जाना था
नई जगह नये घर में

छोड़ के नन्हीं सी बेटी को
बाबा दादी के संग में
सूने आँचल से चली गई
त्यागी ममता उनके हक़ में

वनवास समान काटे छह साल
इक दिन यूँ बीता सौ सालों में
गिला नहीं किया फिर भी
कसक दिखती तो थी कविताओं में

फिर एक सुहानी लहर उठी
ख़ुशी की उसके जीवन में
जब नन्हा सा एक फूल खिला
बेटे के रूप उस आँगन में

कुछ वक़्त बुरा जो आया था
बीत गया कुछ सालों में
वापस जीवन में आई ख़ुशियाँ
खिली ममता, जो बंद थी तालों में

परिवार हुआ था पूरा उसका
नहीं कोई कसक अब थी मन में
समय का चक्र यूँ चलता गया
बच्चे बड़े हुऐ थे, मानो, पल में

कल सा ही लगता था वो दिन
जब ब्याह के आई थी घर में
अब बेटी को भी ब्याहने की 
बारी आनी थी कुछ दिन में

बेटी की शादी के अरमान
सजने लगे थे अब मन में
पर ईश्‍वर को क्या था मंज़ूर
किसे पता था भावी जीवन में

रात अँधेरी यूँ आई थी
हँसते खिलते परिवार में
इक अजब रोग ने घेरा उसको
जिसका तोड़ न था संसार में

जीवन अब बन गया था युद्ध
लड़ा जाता था रोज़ अस्पतालों में
पर वो जोड़ के रखती थी हिम्मत
उम्मीद के कुछ टूटे प्यालों में

साहस से उसके दंग थे सब
देखा न था हौसला ऐसा ज़माने में
मुस्कान ले आती थी चेहरे पर
हो दर्द कितना ही मुस्काने में

धीरे-धीरे होती गई शिथिल
था आभास उसे कुछ रोज़ बचे हैं जाने में
इलाज सभी बेकार हुऐ थे
अब कोई और दवा न थी दवाखाने में

एक कलम से ही कहती थी दर्द
न पीछे रहा वो साथ निभाने में
दर्द भी अपने लिखकर उसने
जोड़ दिऐ कविता के खज़ाने में

आ गया था दिन अब जाने का
परिवार खड़ा था सब संग में
हारी थी वो रोग से अपने
पर जीत गई थी जीवन की जंग में

शरीर भले ही चला गया हो
पर बसती है सबके मन में
लिखती है अब भी कविताऐं
बस के बेटी के तन में

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational