STORYMIRROR

Syeda Noorjahan

Romance Classics Inspirational

4  

Syeda Noorjahan

Romance Classics Inspirational

मोहब्बत है

मोहब्बत है

1 min
208

मदहोश कर रहा है जो नाम मोहब्बत है

खुदा का दिया ईनाम मोहब्बत है


कागज की जरूरत न स्याही का काम

दिल से दिल तक पहुंचता पैगाम मोहब्बत है


चौट से पहले मरहम का इंतेजाम

हादसे से पहले अलहाम मोहब्बत है


पड़े कदम कहां होश नहीं रहता

किसी की याद में हो दिन तमाम मोहब्बत है


सोना जागना दफ्तर के काम और घर

मोहब्बत वालों का हर काम मोहब्बत है


अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम करनी है

देखो तो बड़ी आसान मोहब्बत है


न डराओ हमें दुनिया वालों हमारे लिए

आग़ाज़ मोहब्बत है अंजाम मोहब्बत है


एक बेचैन हो और दुसरा जागता रहे

ऐसे प्रेमीयों पर कुर्बान मोहब्बत है


इश्क ए हकीकी इश्क ए मजाज़ी गौर करें

खुदा का बनाया हुआ हर निजाम मोहब्बत है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance