STORYMIRROR

Surjmukhi Kumari

Romance Others

4  

Surjmukhi Kumari

Romance Others

मनमीत है हम दोनों

मनमीत है हम दोनों

1 min
351

मनमीत है हम दोनों

एक दूसरे के प्रीत है हम दोनों


 एक सुर में पिरोए गीत है हम दोनों

 एक दूसरे के स्वरूप है हम दोनों


 एक दूसरे से बंधे अटूट धागे में हम दोनों

 प्यार की तिजोरी में शामिल अनमोल खजाने हैं हम दोनों


 दो तन एक मन ऐसे दीवाने हैं हम दोनों

 प्यार के सुर में पिरोए सुर और ताल है हम दोनों


हम ही कल और एक दूसरे का आज हम दोनों 

जीवन के हर सफर पर एक साथ चलने वाले हमसफर हैं हम दोनों


हर दुख-सुख में एक दूसरे का साथ देने वाले साथ ही है हम दोनों

हर पल एक दूसरे पर समर्पित पुष्प है हम दोनों


एक दूजे के रक्षक बज्र ढाल हैं हम दोनों 

एक दूसरे के खुशी में खुश रहने वाले कमाल है हम दोनों


दो होकर भी एक धड़कन एक जान है हम दोनों

एक दूसरे का गुरूर एक दूसरे का सम्मान है हम दोनों


एक दूसरे पर ही आरंभ और अंत एक मंजिल की है हम दोनों

एक दूसरे से करने वाले अटूट प्यार है हम दोनों स्वरचित मनमीत है हम दोनों



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance