STORYMIRROR

Surjmukhi Kumari

Inspirational Others

3  

Surjmukhi Kumari

Inspirational Others

सुरमई सूर्य उदय

सुरमई सूर्य उदय

1 min
134

सुरमई सुबह है


किरणें चारों दिशाओं में बिखर रही हैं

रंग आकाश का निखरा निखरा सा है


 परिंदे भी निकल पड़े हैं

अपने घर से सूरज के दिखाएं रास्तों पर


 जीवन भी निकल पड़े हैं

अपनी-अपनी मंजिलों के दर पर


 मार्गदर्शक बन सूरज हर कदम

 पर साथ चल रहे हैं


उजियारा के हर दिशाओं में दीप जल रहे हैं

सूरज बनकर सारथी साथ चल रहे हैं


 सूरज की हर किरणों पर इंसानियत के प्रकाश फैल रहे हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational