तिरंगा
तिरंगा
पूर्णता आजादी दिलाने वाले मेरे वीर सिपाही
आजाद हैं हम अपनी देशभक्ति के लिए,
पूर्णता आजाद हैं हम अपनी उज्जवल भविष्य के लिए
पूर्णता आजाद हैं हम अपनी निर्मल स्वच्छ विचारों के लिए,
पूर्णता आजाद हैं हम देश के बलिदानों का वर्णन के लिए
पूर्णता आजाद है हम मात्र भक्ति के लिए,
पूर्णता आजाद हैं हम भारत की समृद्धि के लिए
जय हिंद वंदे मातरम कहने वाले ,
तिरंगा हमारी शान है आन बान और पहचान है
तीन रंगों से सुसज्जित तिरंगा,
केसरी रंग बलिदानों का
श्वेत रंग आत्म शांति का
हरा रंग प्रतीक है हमारी खुशहाली और समृद्धि का
देशभक्ति हमारी जान है,
भारत की सुरक्षा के लिए हम वीर हंसते-हंसते कुर्बान हैं
तीन रंगों का प्रतीक भारत हम भारतीयों की पहचान है,
भारत हमारा दिखता कितना निराला है
हमारा प्यारा भारत अमृत का प्याला है।
