ईमानदारी शान है
ईमानदारी शान है
इज्जत हमारी जान है
ईमानदारी की रास्ते पर हर लालच कुर्बान है
खुद्दारी का स्वाभिमान है
न्याय हमारी शान है
इमानदारी हमारी दौलत है
सच्चाई हमारा धर्म है
मेहनत हमारा ताज है
जिम्मेदारियां हैं जीवन रेखा
जिसे हमने खुद से पहले देखा है
जीते जी मर जाएंगे बेईमानी की रोटी नहीं खाएंगे
अपनी किस्मत को अपनी मेहनत से कर दिखाएंगे
आज नहीं तो कल जीत जरूर पाएंगे
हमारी ईमानदारी के चर्चे हर जर्रा हर तिनके सूनाएंगे
हमारी ईमानदारी के लेख सुनहरी स्याही से लिखे जाएंगे
हम दुनिया में अपनी इमानदारी से अपनी वह पहचान बनायेंगे
दुनिया जलने वाले यूं ही जलते रह जाएंगे
मिट्टी में बहाकर खून पसीना हम सोना उगाएंगे
अपनी ईमानदारी के पर्चे हम पूरे जहां में लहराएंगे।
