STORYMIRROR

Surjmukhi Kumari

Inspirational

4  

Surjmukhi Kumari

Inspirational

ईमानदारी शान है

ईमानदारी शान है

1 min
272

इज्जत हमारी जान है

 ईमानदारी की रास्ते पर हर लालच कुर्बान है


खुद्दारी का स्वाभिमान है

न्याय हमारी शान है


इमानदारी हमारी दौलत है

सच्चाई हमारा धर्म है


मेहनत हमारा ताज है

 जिम्मेदारियां हैं जीवन रेखा


 जिसे हमने खुद से पहले देखा है 

 जीते जी मर जाएंगे बेईमानी की रोटी नहीं खाएंगे


 अपनी किस्मत को अपनी मेहनत से कर दिखाएंगे


 आज नहीं तो कल जीत जरूर पाएंगे

 हमारी ईमानदारी के चर्चे हर जर्रा हर तिनके  सूनाएंगे


हमारी ईमानदारी के लेख सुनहरी स्याही से लिखे जाएंगे


हम दुनिया में अपनी इमानदारी से अपनी वह पहचान बनायेंगे


दुनिया जलने वाले यूं ही जलते रह जाएंगे

 मिट्टी में बहाकर खून पसीना हम सोना उगाएंगे 


 अपनी ईमानदारी के पर्चे हम पूरे जहां में लहराएंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational