STORYMIRROR

Ashish Agrawal

Tragedy

3  

Ashish Agrawal

Tragedy

मजदूरी

मजदूरी

1 min
349

जिंदगी पूरी लिख दी मजदूरी के नाम,

वाह वाही औरों की करते वो पूरा काम।


दबे, लाचार, शोषित ठेकेदारों के हाथ,

मिलती सूखी रोटी ध्यानी का बस नाम।


धूप मे तपता नर है और भट्टी मे मादा,

तब कहीं है पलता बचपन आधा आधा।


उछलता नाम गरीबी देख सत्ता तमाशा,

मिले न छत रोटी मजदूरी लगती ज्यादा।


रहते सदा ही दीन हीन पर मुद्दा गहरा,

करने गरीबी उद्धार आला करते वादा।


बेहतर शिक्षा कैसी कैसा भविष्य भारत का,

कुम्हिलाया यौवन औ बचपन सहमा सा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy