सोच, साथ क्या जाएगा ?
सोच, साथ क्या जाएगा ?


अनमोल बड़ी है ये जिंदगी,
खुशी से इसे बीता ले तू।
बड़े बड़े हैं सपने तेरे,
हकीकत इन्हें बना ले तू।
पर मत भूलना ये कभी,
खाली हाथ तू आया है,
खाली हाथ तू जाएगा।
सोच, साथ क्या जाएगा ?
पैसा चाहे कितना खींचे,
ना भाग पैसे के पीछे।
सबसे बड़ा नहीं पैसाा,
तू कब ये समझ पाएगा ?
सोच, साथ क्या जाएगा ?