STORYMIRROR

Pritam Pandey

Tragedy

4  

Pritam Pandey

Tragedy

मजदूर

मजदूर

1 min
469

हमारे जगने से पहले जो चले जाता हैं

हाथ मे हथौड़ा कुदाल अपना ले लेता हैं

नही चिंता उसको शरीर अब अपने

हवा धूप को हँस के बस सह जाता हैं


उसके हाथों रईसों के इमारत कितनें बनें

राजाओं के महल और ईबादत कितने गढ़े

जिसकी पत्थर अमीरी की गाथा सुनाती

पर गढ़ने वालों की कोई बात ना करती


जो डालता हैं नींव किसी भी आधार का

जिस पर खड़ा होता भार ज़हान का

मग़र उसको इतिहास विस्मृत कर देती हैं

क्योंकि मालिक नही ओ तो मजदूर होता है


नहीं चाहिए नाम उसको ताज़ के निर्माण का

ना चाहता अंकित हो नाम उसके दीवाल का

ओ बनाता इमारत पुल सड़क पेट के लिए

ना करता ख़ुदा से कामना ही निर्वाण का


सबकें सपने हकीकत में बदलता हैं वो

गगन तक इमारत को पहुचाता वो

पर गगन औ ज़मीं उसको अनदेखा करती

मालिक नहीं आख़िर मजदूर होता हैं वो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy