होली
होली
हैं अदबी त्योहार ये होली
करता प्रेम इज़हार ये होली
आपस में सब मिल जाये तो
करता सबकों एकाकार ये होली
सबकें मन को साफ़ हैं करता
बात कोई भी माफ़ हैं करता
तन मैला करता हो भले ही
दिल दूषित साफ़ करता होली
रंग अबीर हो मिलन का तन पर
लगाओ ऐसा की पड़े सब मन पर
ईर्ष्या द्वेष नफ़रत को मिटाकर
प्रेम सद्भावना लाता हैं होली।