मिलन
मिलन


तुम्हारे शब्द ,
मेरे कर्ण ,
एक खामोशी ,
उस क्षण।
तुम्हारी आस
अधूरी प्यास ,
फिर सज़ा ,
एक दृश्य।
तुम बेचैन ,
देखे नैन ,
देने लगे ,
तुम्हें चैन।
तुम तड़पे ,
दिल धड़के ,
मूंद पलकें ,
सुने बैन।
एक आग ,
दो बदन ,
जलने लगा ,
भीगा मन।
धीमी साँस ,
थमती प्यास ,
साथ - साथ ,
रचाये रास।
एक प्यास ,
एक एहसास ,
एक तृप्ती ,
इस ज़नम।
वो घड़ी ,
गुजर गई ,
खत्म हुआ ,
जब मिलन।