मिलकर रहो हमेशा हरदम..!
मिलकर रहो हमेशा हरदम..!
बंदर मामा बैंड बजाते
हाथी गाना गाए
मोटू भालू पहन पजामा
सबको नाच दिखाए।
बिल्ली मौसी हंसकर बोली
खेलें हम सब खेल
चूहा बोला दूर रहो बस
नही तुम्हारा हमसे मेल।
मोती कुत्ता देख ये सब
सबको ही समझाता
मिलकर रहो हमेशा हरदम
सीख यही बतलाता।
