मिल जाये कोई तो
मिल जाये कोई तो
मिल जाये कोई हमसे
ज़्यादा चाहने वाला
तो खुल कर बता देना..
मेरी चाहत आपके लिए
कम तो न होगी,
color: rgb(55, 71, 79); background-color: rgb(255, 255, 255);">लेकिन ख़ुदा क़सम
जताना छोड़ देंगे..
मिल जाये कोई हमसे
ज्यादा वक़्त देने वाला
तो एहसास करा देना
हम तुम्हारे वक़्त पर
काम आया तो करेेंगे
लेकिन ख़ुदा कसम
तुम पर वक़्त जाया
करना छोड़ देंगे..!