STORYMIRROR

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Inspirational

4  

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Inspirational

महिलावार

महिलावार

1 min
231



बात बात में एक बात हो गयी

सामाजिक सोंच की शुरुआत हो गयी

दिन रविवार था भरा पूरा परिवार था

छूटी मनाने का सबका अलग विचार था


बिटिया ने आवाज लगाया

दादी बुआ भाभी चाची माँ 

सबको अपने पास बुलाया


सबसे एकसाथ एक प्रश्न उठाया

क्या आपलोग भी कभी बिटिया थी ?

मेरे जैसा अपने पापा की गुड़िया थी ?


सबकी एक साथ एक ही प्रतिक्रिया

यह क्या अजीब सवाल है !

कौन सा नया बवाल है !


आपकी माँ का अपना पूरा परिवार था !

आपकी माँ का अपना कोई रविवार था !


ऐसा क्यों होता है ?

परिवार नर-नारी दोनो का होता है

रविवार केवल पुरुष का होता है


क्यों न एक शुरुआत करें

अपनी भी कुछ बात करें


औरतें खप जाती

परिवार बनाने में , चलाने में

औरतें त

रस जाती

रविवार पाने को, मनाने को

सप्ताह में एक बार

महीने में चार बार

साल में अड़तालीस बार

कब आता है कब जाता है

हर परिवार में रविवार

महसूसने को तरस जाती


परिवार वाली दादी

परिवार वाली माँ

परिवार वाली भाभी

परिवार बनाने वाली पत्नी


पुरुषों जननी को इतना तो सम्मान दो

साप्ताहिक ना सही महवारी रविवार दो

परिवार को परिवार समझो

उसका भी रविवार समझो


1911 में शुरू महिला दिवस

है साझा विश्व संकल्प

चलो दें नया विकल्प


महीने का अंतिम रविवार

परिवार में हो महिलावार


ऐसी एक शुरुआत हो

महीने में एक महिलावार हो

महीने का जब आखिरी रविवार हो


दात्री को देने का संकल्प होना चाहिए

मातृ को लेने का विकल्प होना चाहिए !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational