STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Fantasy

3  

Ratna Kaul Bhardwaj

Fantasy

मेरी उड़ान

मेरी उड़ान

1 min
444


मैं बिन डोर के पतंग की तरह दूर उड़ना चाहती हूँ 

आकाश की सारी ऊंचाइयां पलकों से छूना चाहती हूँ 


दुनिया जिस चाल भी चले अपनी रवानी में

मैं मस्ती से अपनी ही चाल से चलना चाहती हूँ 


मेरे सपने मेरे अपने हैं औरों से क्या मुकाबला 

मैं अपने सपनों को खुद ही साकार करना चाहती हूँ 


मैं चट्टानों से टकराई हूँ बिना जज़्बा खोये 

हर कदम पर अपनी मंज़िल खुद ही चुनना चाहती हूँ 


मैंने तिनके तिनके चुनकर आशियाना एक बनाया है 

दुनिया जहाँ के जज़्बातों से दूर रहना चाहती हूँ 


हैं हौसलों से भरी मेरी हसरतें, मन में हैं अरमान 

है यक़ीन खुद पर मुझे उलझनें खुद सुलझाना चाहती हूँ 


मेरे मन की आवाज़ सदा यह दस्तक देती है 

"संगर्ष है तेरी ताकत" वह ताकत आज़माना चाहती हूँ 


बाधाएँ कितनी भी आ जाये, रुकेंगे नहीं अब कदम 

हर उगते सूरज के साथ ताल मिलाके चलना चाहती हूँ 


बिन मकसद यह ज़िन्दगी कभी नहीं जीना चाहती हूँ मैं 

याद करें मर कर भी मुझे ऐसी पहचान बनाना चाहती हूँ 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy