STORYMIRROR

डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर

Drama

3  

डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर

Drama

मेरी ताकत है कलम

मेरी ताकत है कलम

1 min
802

कलम से लिखना सीखा हूँ

लिखकर पढ़ना सीखा हूँ

मेरी ताकत है कलम

लिख कर पढ़ना पढ़ कर लिखना।


और याद करना सीखा हूँ

मेरी ताकत है कलम

कलम की सहायता से ही ,

परीक्षा में प्रथम आना सीखा हूँ।


मेरी ताकत है कलम

12वीं, बी एस सी, एम ए, कंप्यूटर डी एड

आई टी आई की पढ़ाई करना सीखा हूँ

मेरी ताकत है कलम।


इसी डिग्री की सहायता से ,

नौकरी पाना सीखा हूँ

मेरी ताकत है कलम।


बच्चों को शिक्षा देना,

कविता की रचना करना सीखा हूँ

मेरी ताकत है कलम।


लोगों के बीच में पहचान बना

मेरी जीवन में खुशियां लाना सीखा हूँ

मेरी ताकत है कलम।


आज जो कुछ भी हूँ

कलम की वजह से हूँ

मेरी ताकत है कलम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama