मेरी सुपरलेटिव कक्षा
मेरी सुपरलेटिव कक्षा
बी एड असेंबली में कुछ ऐसा किया हमने,
शिक्षा के प्रति थॉट दिया हमने।
कितना खूब रहा वह पल,
जो सिखा गया वी शेल ओवर कम।
संगीत की क्लास भी बड़ी जबरदस्त,
जिसमें कहा जाता था बस B.Ed मस्त।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में,
अनुभव प्राप्त किया हमने।
मंच से लेकर कक्षा तक,
बस शिक्षण ही शिक्षण दिया हमने।।
दोस्तों B.Ed जाते-जाते नया पाठ सिखा गई,
दार्शनिक से लेकर समकालीन भारत,
और मनोवैज्ञानिक से लेकर,
हिंदी इंग्लिश कॉमर्स साइंस आदि दोहरा गई।।
