"कटक का शेर"
"कटक का शेर"
कटक का शेर था,
आईसीएस में भारतीय प्रथम थाl
कोई और नहीं वह तो,
सुभाष चंद्र बोस था ll
असहयोग आंदोलन में शामिल होकर,
राजनीति में आगाज किया,
प्रिंस ऑफ वेल्स के भारत आगमन पर,
बॉस ने वेल्स का बहिष्कार कियाll
देशबंधु चितरंजन दास के वह करीब आया,
विश्वास पत्र सहयोगी बनने का गौरव पायाl
उदारवादी दाल की उसने आलोचना की,
विरोध में उसके स्वतंत्रता लीग की स्थापना कीll
वह उग्र विचारो का समर्थक था,
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस का वह अध्यक्ष थाl
फॉरवर्ड ब्लॉक का वह गठन करता था,
अंडमान का नाम सहित दीप वह रखता थाll
जय हिन्द वह गायक था,
भारतीयों का वह नायक थाl
हिटलर के करीब था,
भारत का सच्चा सिपाही वह सुभाष चंद्र बोस थाll
