शुभता का लाल रंग
शुभता का लाल रंग


शुभता का ये लाल रंग,
मंगल करे जीवन ढंग,
जोश और जुनून लेकर आये,
पुलकित हो अंग अंग।
माथे पर दमके जो लाल बिंदी,
सूर्य की आभा सदा दिखे।
लाल सिंदूर माँग में जो सजे,
सुहागिन का सदा ही मान बढ़े।
लाल रंग सूर्योदय में रवि किरणों का,
आलस्य सब दूर करें।
मंगलमय हो जीवन सबका सदा,
सब एक जुट हो काम में जुटे।
क्रोध में तमतमाये चेहरा तो लाल ही लगे,
जैसे लगे अग्नि देव मुखमंडल पर आन पड़े।
जज़्बा कुछ कर गुजरने का ,
जोश पल पल हर क्षण बढ़े।
रक्त का है लाल रंग,खतरे में भी लाल दिखे
लाल रंग के तेज से मन आनंदित रहे।
शुभता का यह लाल रंग सदा ही,
जीवन में खुशहाली का समावेश करे।