STORYMIRROR

मेरी नानी

मेरी नानी

1 min
609


कितनी प्यारी मेरी नानी

मुझे सुनाती रोज़ कहानी

गाने लोरी और कहानी

नानी को सब मुंह ज़ुबानी


मुझको झूला भी झुलाती

लोरी गाकर मुझे सुलाती

सुबह सुबह मुझे नहलाती

सुन्दर कपड़े भी पहनाती


काला टीका रोज़ लगाती

सबकी नजर से मुझे बचाती

उंगली पकड़कर मुझे चलाती

लल्ला मुन्ना कहकर बुलाती


मैं जब रूठ जाता तो

बड़े प्यार से मुझे मनाती

घर भर में सबसे सयानी

कितनी प्यारी मेरी नानी....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children