मेरी माँ
मेरी माँ
जिसने मुझे पैदा किया,
जो मुझे इस दुनिया में लाई,
जिसने मुझे नई जिंदगी दी,
जिसने मुझे प्यार किया,
वह है मेरी माँ।
जिसने मुझे खिलाया,
जिसने मुझे सुलाया,
जिसने मुझे हँसाया और,
जिसने मुझे पढ़ाया-लिखाया
और बड़ा बनाया,
वह है मेरी माँ।
जिसने मुझे गिरने पर उठाया,
जिसने मुझे पाला और,
झूले पर झुलाया,
जिसने मेरा ध्यान रखा,
वह है मेरी माँ।
