जिंदगी
जिंदगी
यह हमें हमेशा दो रास्ते चुनने को देती है,
एक गलत और एक सही,
और हम अगर कभी जिंदगी के
इस खेल में हार जाते हे,
तो बहुत दुख होता है।
जब हारते हो तो उदास होते हो,
भगवन से कारण मांगते हो,
और जब जीत जाते हो तो,
उनको शुक्रीया कहना भूल जाते हो।
जिंदगी तो आपकी है,
उसे संभालना आपका काम है,
उसे हाथ से न जाने दो,
वह बहुत महत्वपूर्ण ईनाम है।
जीव हो तो जीवित रहो,
मौत के बारे में न सोचो,
वह जब आती है तो आती है,
आपको कभी भी नहीं बतलाती है।
यह सब जिंदगी का खेल है,
कभी खुशी कभी गम का मेल है।
