STORYMIRROR

Kanak Bansal

Abstract

4  

Kanak Bansal

Abstract

जिंदगी

जिंदगी

1 min
369

यह हमें हमेशा दो रास्ते चुनने को देती है,

एक गलत और एक सही,

और हम अगर कभी जिंदगी के

इस खेल में हार जाते हे,

तो बहुत दुख होता है।  


जब हारते हो तो उदास होते हो,

भगवन से कारण मांगते हो,

और जब जीत जाते हो तो,

उनको शुक्रीया कहना भूल जाते हो। 


जिंदगी तो आपकी है, 

उसे संभालना आपका काम है,

उसे हाथ से न जाने दो,

वह बहुत महत्वपूर्ण ईनाम है। 


जीव हो तो जीवित रहो,

मौत के बारे में न सोचो, 

वह जब आती है तो आती है,

आपको कभी भी नहीं बतलाती है। 


यह सब जिंदगी का खेल है,

कभी खुशी कभी गम का मेल है।   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract