STORYMIRROR

Kanak Bansal

Abstract

4  

Kanak Bansal

Abstract

वर्षा

वर्षा

1 min
308

यह एक ख़ुशी का मौसम है, 

जहा पानी हमारा दोस्त है और,

हमें करना उसके साथ होस्ट है।  


गर्मी और ठंडी के बीच में,

यह अत है,

न गर्मी न ठंडी,

हमें दोनों की पहचान करवा जाता है। 


गरमा-गरम पकोड़े खाते-खाते,

लेना बारिश का मज़ा है,

क्योंकि फिर बाद में,

ठंडी की सजा है। 


सब ऋतुओ को समझो अपना दोस्त,

चाहे वह हो गर्मी या ठंडी का झोल,

वर्षा के अनेक नाम है,

बारिश और बसंत की मिठास है। 


मिट्टी की वह सुगंध,

हमें खुश कर देती है,

और फूलो की वह नजर,

हमें झूम कर रख देती है। 


इससे हमें पता चलता है मौसमों,

का क्या महत्त्व है,

और गर्मी और सर्दी की तो,

अलग ही परख है।     


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract