STORYMIRROR

waseeq qureshi

Classics

4  

waseeq qureshi

Classics

मेरी माँ

मेरी माँ

1 min
502

मेरी माँ के होंठों पे जब कभी हॅंसी खिलती है!

यक़ीन मानो मुझे दुनिया बड़ी हसीन लगती है!


वो जब सर पे, हाथ रखकर मुझे देती है दुवाएं!

दुनिया की हर मुश्किल बड़ी आसान लगती है!


कभी जब आँख लगती है, माँ की गोद में मेरी!

तो मानो रूह मेरी बाग़-ए-जन्नत टहलती है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics