STORYMIRROR

waseeq qureshi

Tragedy

3  

waseeq qureshi

Tragedy

सफेद साड़ी

सफेद साड़ी

1 min
291

उसने पहन रखा था सुर्ख जोड़ा 

हथेली पर मेंहदी भी लगाई थी 


पहने थी हाथों में सुर्ख चूड़ियां

होंठो पर सुर्ख लाली सजाई थी 


कितना खुशनुमा माहौल था 

सबके चेहरे पर हसीं छाई थी 


बस इक हादसा नहीं रहा शौहर तेरा

जब फ़ोन पर ये खबर आई थी 


ख़ुशी में डूबी हुई वो लड़की

मानो उस पर दुखों की आंधी आयी थी ..


फिर क्या सब सुर्ख़ से सफेद हुआ 

और वो बेचारी बेवा कहलाई थी ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy