मेरी कसम
मेरी कसम
मत होना कभी तुम उदास तुम्हें मेरी कसम
यूँ ही मुस्कराते रहना सदा तुम्हें मेरी कसम
ना कभी जाना मुझसे दूर तुम्हें मेरी कसम
निभाना अपना किया हर वादा तुम्हें मेरी कसम
बनकर मेरी परछाई सदा करीब रहना तुम्हें मेरी कसम
हर मोड़ पर देना मेरा साथ तुम्हें मेरी कसम
गर छोड़ गए मुझे तो मर जाऊंगा मैं
ना करना कभी ऐसा तुम्हें मेरी कसम
मत होना कभी तुम उदास तुम्हें मेरी कसम

