मेरी आदत हो तुम
मेरी आदत हो तुम
मन की इच्छा हृदय की गहराई से कहूँ
कि तुम मेरे जीवन में मेरी आदत बन गए हो
और मेरी हर आदत में तुम समा गए हो
मेरी हर धड़कन में तुम हो
मेरी हर दिनचर्या में तुम हो
मेरे दिन रात तुम हो
तुम्हारी हर आदत ने
मेरी हर आदत, मेरी दुनिया बदल दी
तुम्हारी आदत ने मेरी जिंदगी बदल दी
तुम्हारी आदत ने मेरी आदत के रंग बदल दिए
अब तेरी आदत के रंग में मैं ऐसी रंगी कि
अब कोई और रंग चढ़ता ही नहीं
क्योंकि तुम्हारी आदत मेरी पूजा बन गयी ।
क्योंकि तुम्हारी आदत ही मेरी सर्वोपरि बन गयी।।

