मेरे साथी
मेरे साथी
कसम है तुम्हे इश्क़ की
इतना भी अब ना सताओ
जिंदगी के सुहाने सफर मै
मेरे साथी बन जाओ....
कुछ दर्द हँस के सेह लेना
कुछ शिकवे भुला देना
गम सारे बेमतलब हो जायेंगे
मुझे बाँहों में बसा लेना....
चलो मेरी ना तुम्हारी
तुम दुनिया अपनी बसा लो
जिंदगी के सुहाने सफर में
मेरे साथी बन जाओ...

