STORYMIRROR

Rajani Ranjan

Romance

4  

Rajani Ranjan

Romance

मेरे हमसफर

मेरे हमसफर

1 min
407

मेरे हमसफर, हमराज सुन, मेरे साथ चल मेरे साथ चल।

ये जहाँ हमें है पुकारता, मेरे साथ चल मेरे साथ चल।

गर ठोकरें लग जायें तो, हम थाम लेंगे हाथ को।

बन हमकदम मेरे हमनशीं,मेरे साथ चल मेरे साथ चल।।

एहसास के पल साथ हो, दिलकश मिठास सी बात हो।

या अनकही जज्बात हो, मेरे साथ चल मेरे साथ चल।।

नजरें झुके तो इनायती ,नजरें उठे तो इबादती।

तेरे अक्स में फिरदौस हो ,मेरे साथ चल मेरे साथ चल।।

मीलों चलें हम साथ में ,गम या खुशी की आस में।

मेरे रहगुजर मंजिल मिले ,बस साथ चल मेरे साथ चल।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance