मेरे भारत का वीर पुत्र
मेरे भारत का वीर पुत्र
मेरे वीर जवन है, तुझे बारत का सलाम,
हर पल रहता है तुझे देश पर ध्यान।
हर एक जवान है भारत की,
आन बान और सन्मान।
धरती का है वीर पुत्र तु,
तु हर माँ का दुध का करज चुकाता है।
हर एक माँ का फक्र् तु,
हर एक माँ का गर्व तु,
ऐ वीर पुत्र को तुझको नमन।
