STORYMIRROR

Sonam Kewat

Romance

4  

Sonam Kewat

Romance

मेरा प्यार कबूल हो जाए

मेरा प्यार कबूल हो जाए

1 min
294

आज मिले हैं अरसों बाद

मेरे दिल की बात मेरे दिल में है

कह दूँ उसे या छुपा लूँ फिर से

दिल भी इसी मुश्किल में हैं


जैसे-जैसे वो पास आ रहीं हैं 

दिल की बेचैनियों को बढ़ा रही है 

बड़ी मुश्किलों से संभाला था खुद को 

अब तो जान भी निकलती जा रही है


ना जाने क्यों उससे इतना डरता हूं मैं 

जो कहना चाहूं नहीं कहता हूं मैं 

काश कोई खबर दे दे मुझे भी कि 

उसके भी दिल में रहता हूं मैं


नहीं चाहतीं तो उससे एक भूल हो जाए 

दिलों की शंकाये सारी दूर हो जाए

मैं तो अपना बना चुका हूँ उसे बस

मेरा प्यार उसे भी कबूल हो जाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance