STORYMIRROR

monika kakodia

Drama

3  

monika kakodia

Drama

मेरा गाँव

मेरा गाँव

1 min
305

इक किस्सा सुनाया करती थी अकसर मेरी नानी

बहा करती थी मेरे भी गाँव मे नदी एक सुहानी


बहुत निकला करती थी कागज़ की नावें तब

भर -भर के ले जाती थी बच्चों की शैतानी


अब जहाँ से ये काला नाला निकलता है, यकीं मानो

बहुत मीठा हुआ करता था उस नदी का पानी


हर शाम लगते थे मेले पानी भरने के बहाने

उसी पहर आशिकों को भी थी रौनकें जमानी।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Drama