मेरा चांद
मेरा चांद


चांद तेरा दीदार मैं क्यों करूं,
मेरा चांद तो मेरे पास है,
ए चांद तू तो है सभी के लिए,
मेरा चांद सिर्फ मेरा ही खास है।
तेरी सिर्फ झलक और रोशनी मिलती है,
मेरे चांद का तो प्यारा सा एहसास है,
तू तो सिर्फ रात का साथी है,
उसका मेरा जिंदगी भर का साथ है।