मेरा देश #FreeIndia
मेरा देश #FreeIndia
भय मुक्त विचारों की निर्मलता लिए हर गली
संकीर्ण मानसिकता से मुक्त हर द्वार में लगी बंदनवार की लड़ी।
प्यार के गारे से पाटी गई मजबूती का प्रमाण देती हर घर की दिवारें
प्रगतिशील स्वतन्त्र ज्ञान की रोशनी बिखरते लैम्पपोस्ट से सजी राहें।
आसमाँ में समृद्धि की गुलाबी आभा हो
दिल में अपनी मातृभूमि का जज्बा प्यारा हो।
ऐसा हो अगर गली का हर कोना देश में
कैसे बंट सकता है 'देश मेरा' छोटे छोटे परिवेश में ।🍁
