STORYMIRROR

Ajit Kumar Raut

Inspirational

5  

Ajit Kumar Raut

Inspirational

मातृ दिवस

मातृ दिवस

1 min
852

शत् शत् प्रणिपात है जन्मदात्री माता

      करुणामयी पालनहार तुम्हीं हो माता,

जीवन आधार भी तुम्हीं हो मेरी माता

      जीवन में सर्वश्रेष्ठ प्राणदायिनी माता।१।

पवित्र मातृ दिवस है माता तुम्हारी

      स्वीकार कर जननी पूजन हमारी,

आशिर्वाद हो पथ पर नित्य हमारी

      पूजा करता रहूं चरण हीं तुम्हारी।२।

गर्भ यातनाएं भी सहन की है तुमनें

      मातृभूमि पर भी लाया ही है तुमनें,

सत्य पथगामी बनाया ही है तुमनें

       निस्वार्थ भाव से कर्म सिखाया तुमनें।३।

प्रेम भक्ति श्रद्धा भी सिखलाया है तुमनें

       कर्म में कर्मपरायण बनाया तुमने,

धर्म की पवित्रता भी सिखलाया तुमनें,

       कर्त्तव्यनिष्ठ का पाठ पढाया तुमनें।४।

हार्दिक शुभकामनाएं हो मेरी माताओं के

       कोटि कोटि प्रणाम हो देश की माताओं के

समर्पण भाव मेरी विश्व के माताओं के

       रहेंगे हमेशा कर्जदार ही माताओं के।५।

कर्मपथ पर अडिग हो प्राण हमारी         

तेरी सेवा में पथगामी हो प्राण हमारी,

बाधायें भी आये जीवन पथ में हमारी

       समर्पण भाव हो प्राण सेवा में तुम्हारी।६।

शत् शत् प्रणिपात जन्मदात्री माता

       करुणामयी पालनहार तुम्हीं हो माता,

जीवन आधार भी तुम्हीं हो माता

   .   जीवन के सर्वश्रेष्ठ प्राणदायिनी माता।७।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational