STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Inspirational

5.0  

Ratna Kaul Bhardwaj

Inspirational

राखी सिर्फ एक धागा नही!

राखी सिर्फ एक धागा नही!

1 min
422



कहने को आज राखी से सजी थाली है

पर वक़्त आजकल एहसासों से खाली है


कभी इन्तिज़ार रहता था पायल की झंकार का

रिश्तों को प्यार से निभाने के एकरार का


पवित्रता आजकल स्टेटस से तोली जाती है

चमक धमक की भाषा अब ज़्यादा बोली जाती है


झोपड़ियों के दर पर पाँव पीछे थम जाते हैं

अमीर रिश्ते गरीबों के दर पर कम जाते हैं


रिश्ते मापे जाते हैं तिजोरियों के धाव पर

मलहम गायब है लगता जो गरीबी के घाव पर


मन के सच्चे 

बंधन अहं ने सब तोड़ डाले है

चकाचौंध ने दिल में अनोखे मोड़ पाले है


आँखे कई देखीं हैं एक दूजे का इंतज़ार करते

पर निराशा मायूसी लाती है, सांझ के ढलते ढलते


राखी सिर्फ धागा नही सुरक्षा का ठोस प्रण है

धूमिल इसके धागे, धूमिल अपनों के ही मन है


ऐसी कोई पुण्य धारा बहे, अन्तर्मन के दरिया में

धो डाले जो ज़हर, खिला दे गुल दिलों की बगिया में


भाई बहन का बंधन कहाँ पैसों का मोहताज है

नस नस में बहता खून, एक तरंग एक ही साज़ है.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational