STORYMIRROR

AMAN SINHA

Fantasy Inspirational

3  

AMAN SINHA

Fantasy Inspirational

मौसम

मौसम

1 min
170

आसमान में कितने तारे

कितने धरती कितने चाँद

कितने युग और कितने साल

कितने दिन और कितने रात

हर एक दिन में कितने पल

और हर एक पल में कितना जीवन

कितना छोटा है ये जीवन

और कितनी छोटी अपनी साँस

हर साँस में है एक मौसम 

और हर एक मौसम तेरे नाम

सबसे प्यारी वर्षा मुझको

ना जले पर आग लगा जाए 

तू भी जलती मैं भी जलता

सब पाने की इसमें प्यास

धरती गीली अम्बर गीला

मन से तन तक सब कुछ गीला

नीली बरखा पिला बसंत गुलाबी सर्दी और हरा हेमंत

सारे मौसम प्यारे है जिसको जो भी आये पसंद


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy