मैरी क्रिसमस
मैरी क्रिसमस
इस क्रिश्मस देश लिए कुछ कामना करते हैं
हर तरफ ख़ुशी हो ऐसी मनोभावना करते हैं
चलो मांगते है कुछ तोहफा आज सांता से
"हर सुबह निराली हो..
सुरक्षित हर घर की "दुलारी"हो
न रिश्वत की कोई बात हो
न कोई मजहबी लड़ाई हो
हर त्यौहार सब साथ मनाये
जरुरत पे सब "एकता " जताये
हर तरफ ख़ुशहाली हो
देश में हर पल दिवाली हो "
जग से अंधियारा हटे
बस सब दिल में प्रेम भावना जगे।
