मैं ठीक हूँ
मैं ठीक हूँ


मैं ठीक हूँ तुम्हारे बाद भी ,
तुमने क्या सोचा बिखर जाऊँगी ,
देखो न मुस्कान आज भी बरकरार है ,
बस आँखें थोड़ी नम हैं और दिल बेचैन ,
कहीं तुम भी उदास तो नहीं ,
तुम्हें भी हमारे मिलन की आस तो नहीं ,
क्योंकि दर्द वहाँ भी है जहाँ तुम्हें बसाया है ,
दिल का दर्द आज आँखों में
आँसू बनके उभर आया है।