"मैं तेरा बन जाऊँगा"
"मैं तेरा बन जाऊँगा"
तेरी बातें मेरे होंठों पर है....हाथ भी तेरा मेरे हाथों में है....
सातों जनम का अपना ये साथ है....
तू ही तो मेरी लकीरों में है....
राह तेरी अभी में न छोडूंगा....
तेरे साये में, मैं अपनी दुनिया बसाऊंगा....
तेरा नाम अपनी धड़कन को सुनाऊंगा....
मैं तेरा बन जाऊँगा....
मैं तेरा बन जाऊँगा....
बार बार यही कसम मैं खाऊंगा....
हर बार ख्वाबों में तुझे ही लाऊंगा....
तुझे खुदा अपना बनाऊंगा....
मैं तेरा बन जाऊँगा....
मैं तेरा बन जाऊँगा....
सौ दफ़ा मरा हूँ मैं तुझपे जी कर....
तू भी जी ले कभी मुझ पे मर कर....
सौ दफ़ा मरा हूँ मैं तुझपे जी कर....
तू भी जी ले कभी मुझ पे मर कर....
दुनिया भुला बैठा हूँ मैं,
तुझमें खो कर....तुझमें खो कर....
तेरी राहों में अपने दिल को बिछाऊंगा....
सारी मंजिलों को गुलशन कर जाऊंगा....
तेरे आँसुओं को भी अपनी पलकों पे सजाऊंगा....
मैं तेरा बन जाऊँगा....
मैं तेरा बन जाऊँगा....
फिल्म:- कबीर सिंह(2019)
धुन:- मैं तेरा बन जाऊँगा
गायक:- अखिल सचदेवा, तुलसी कुमार
गीतकार:- कुमार

