STORYMIRROR

Noorussaba Shayan

Inspirational

3  

Noorussaba Shayan

Inspirational

मैं हूँ ख़ास

मैं हूँ ख़ास

1 min
290

औरत हूँ मैं हर दिन हूँ बहुत ख़ास

फ़िर किसी एक दिन क्यूँ लगूँ ख़ास

हर दिन है मनाने का ख़ुश होने का

खुद को सजाने का सवारने का

अपने होने पर फ़ख्र करने का

अपनी गरिमा पर इतराने का

औरत हूँ मेरे लिए हर दिन है ख़ास


माथे पर बिंदी सजे न सजे

आँखों में ढेरों ख़्वाब हैं बसे

गले में हो न हो मोतियों का हार

कण्ठ से निकलती है आवाज़ ज़ोरदार

खूबसूरत काया मन मोहक चितवन

पर में कोई देह नही हूँ इक इंसान

देवी की तरह पूजी जाऊँ नहीं


ऐसी कोई ख़्वाहिश

पर घर की शोभा बनकर रहूँ

मंज़ूर नहीं ऐसी बंदिश

ख्यालों, जज़्बातों के इज़हार की

इजाज़त मांगती हूँ

तुम्हारी तरह इंसा हूँ

तुम्हारे जैसे हक़ूक़ चाहती हूँ

तुम्हारे जैसे हक़ूक़ चाहती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational