STORYMIRROR

SONU MEENA

Inspirational

4.5  

SONU MEENA

Inspirational

मैं भारत हूँ!

मैं भारत हूँ!

1 min
300


भारत हूं !भारत की

आधारशिला बलिदानी है

लोहू से इतिहास लिखा

वीरों की अमर कहानी है,


मैं भारत हूं ! मेरा नाता,

हठधर्मी से गहरा है

मैं मजहब से घिरा हुआ हूं

भीड़ तंत्र का पहरा है,


मैं भारत हूं ! लोकतंत्र की

परिभाषा का ज्ञान नहीं

लोकतंत्र ऐसा होता है

मुझको था अनुमान नहीं,


मैं भारत हूं ! लोकतंत्र

नीलामी से शर्मिंदा हूं,

मैं मजहब से जूझ रहा हूं

आंशू पीकर जिंदा हूं ! !


मैं भारत हूं ! सैंतालीस के

घाव अभी तक भरे नहीं

मज़हब की पगडंडी वाले

दाव अभी तक मरे नहीं,


मैं

भारत हूं ! खूनी होली

रोज खेलनी पड़ती है


मुझको गोली की बौछारें

रोज झेलनी पड़ती हैं,


मैं भारत हूं ! हिज्बुल, लश्कर से

सीना टकराता हूं

किन्तु घर में मजहब की

शमशीरों से मर जाता हूं,


मैं भारत हूं ! प्राक् काल से

धर्म मेरी पहचान रहा,

इतिहास लिखा शमशीरों ने

किन्तु मजहब बलवान रहा,


मैं भारत हूं ! खून की भाषा

मुझे बोलना आता है

शमशीरों से ' सरपंचों ' को

मुझे तौलना आता है,


लेकिन बुद्ध वचन से बंधकर

मैं अशोक बन जाता हूं !

इसीलिए मैं इतिहासों में

विश्व गुरु कहलाता हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational