STORYMIRROR

SONU MEENA

Romance

4  

SONU MEENA

Romance

हुस्न की वो इक परी

हुस्न की वो इक परी

1 min
298

मद भरी मदहोश नजरें कर गईं जादूगरी

मेरे सपनों में आई हुस्न की वो इक परी

देखते ही खो गया दिल

और उसका हो गया दिल

अब मेरा वो ही ठिकाना

और वो ही मेरी मंज़िल

छाई है मदमस्त जवानी

तन है उसका छरहरी

मदभरी मदहोश.......।


गोरे गोरे गाल उसके

होंठ लाल लाल हैं

उलझी हुई सी जुल्फें

काले काले बाल हैं

देखकर है दिल मचलता

ये जवानी मदभरी

साहिलों का किनारा

और मौजों की रवानी

एक दिन दूंगा तलाक तुझे में

प्यार की कोई निशानी

साहिल में रहती हो तुम

ज्यों ही कोई तुम जलपरी

मेरे सपनों में है आई

अप्सरा सी सुंदरी

मद भरी मदहोश .......।


गोरा सजीला आय हाय तू जवान है

फिर भी ओ मजनूँ सुन ले तू अभी नादान है

खूब समझूं मैं तो तेरी

है जो ये कारीगरी

मदभरी मदहोश.....।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance