STORYMIRROR

SONU MEENA

Abstract Inspirational

4  

SONU MEENA

Abstract Inspirational

कृष्ण की छवि

कृष्ण की छवि

1 min
215

किशन कन्हाई की कमलिया है कारी कारी,

कारो कारो कजरा कन्हाई कै लगत है।


भुजमूल केश कारे घिरे घने घुंगरारे,

जैसे घाम कारे कारे घन में दबत है।


कंठ काली कोकिला सा कान्हा का कमाल लगे,

वाणी मधु मिश्री सी कानों में घुलत है।


सोच छवि साँवरे की कहता है सोनू मीना,

सहसमुखी भी छवि कह ना सकत है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract