मै हिन्दूस्तानी कहलाता हूँ
मै हिन्दूस्तानी कहलाता हूँ
"मैं हिंदुस्तान में रहता हूँ"
"हिंदी भाषा को चाहता हूँ"
"हिंदूवादी कहलाता हूँ"
"न भेदभाव करता हूँ"
"न भेदभाव का पाठ पढ़ाता हूँ"
"न मैं हिन्दू न मैं मुस्लिम
मैं तो साधारण आम इंसान कहलाता हूँ"
"देश के लिए सब से लड़ जाता हूँ"
"मैं फौजी कहलाता हूँ"
"देश को आगे करने में अपना हाथ बढ़ाता हूँ"
"बस कुछ गलत लोगो के मुंँह में लग जाता हूँ"
"न चाहत का फूल खिलाता हूँ"
"न ही चाहत का नगमा गाता हूँ"
"मैं तो देश प्रेमी गीत गाता हूँ"
"न गरीबी का भेदभाव सिखाता हूँ"
"न अमीरी का भेदभाव सिखाता हूँ"
"मैं हर किसी को साथ मिलजुल कर
रहना सिखाता हूँ"
"जरुरत के वक्त काम आता हूँ"
"मैं किसान कहलाता हूँ"
"मैं सबकी भूख मिटाता हूँ"