STORYMIRROR

Rohit Verma

Others

3  

Rohit Verma

Others

राजनीति कोई खेल नहीं

राजनीति कोई खेल नहीं

1 min
72

"राजनीति कोई खेल नहीं"

"राजनीति एक कला है जो किसी के पास नहीं"

"झूठे और दिखावे चेहरे इसकी चपेट से बचे नहीं"

"गरीबी और बेरोजगारी को मुद्दा बनाए अरे क्यो नहीं"

"समझदारी और भावुकता से खेली जाती है नासमझी से नहीं"


"अकेला आदमी चला सकता हम जनता नहीं"

"जो जीता वह सिकंदर से कम नहीं जो हारा वह बंदर से कम नहीं"

"हमदर्दी का पाठ पढ़ा कर खरीद लिया जाता है दुःख और सहानुभूति असली नहीं"

"आज भी वहीं कल भी वहीं और बदला कुछ हमको ये पता नहीं"

"इस राजनीति में आपके शत्रु और रक्षक आपके पीछे खड़े तो नहीं"

"इस राजनीति में दिमाग चलते है दिल नहीं"


Rate this content
Log in