STORYMIRROR

Rohit Verma

Others

3  

Rohit Verma

Others

मोबाइल की धुन

मोबाइल की धुन

1 min
307

जब से मोबाइल की तकनीक हाथ आई

बहुत सी बीमारी साथ लाई

न किसी को साथ कर पाई

कहीं लोगों को यूं ही बर्बाद कर पाई

इसकी नहीं है किसी के पास कोई दवाई

ये आपको आसानी से गुलाम बना पाई

बस इसके जरिए मशहूर होने की बीमारी लग पाई

झूठ और दिखावे से इससे होती है कमाई

इंसान की सोचने और समझने की समता

खा पाई

धर्म का खेल ये अच्छे से खेल पाई।


Rate this content
Log in