STORYMIRROR

Rohit Verma

Abstract

2  

Rohit Verma

Abstract

मै गरीब हूं

मै गरीब हूं

1 min
135

"मै गरीब हूं"

"बोल दिया अब सच में लोग गरीब करेंगे"

"अब इसको राजनीति का हिस्सा बना देगे”

”अब तेरी गरीबी की खिली उड़ाएंगे”


"मै गरीब हूं"

"रोड पर बैठा इंसान भी बोलता है मै गरीब हूं

चार आदमी आ कर उसकी कटोरी में चार पैसा फेक कर देगे”

"एक कपड़े को फटे कपड़े के बराबर कर देगे"

"तेरी गरीबी का फायदा उठाकर आगे नहीं बढ़ने देगे"


"मै गरीब हूं"

"अब तुझे लालच के जाल में फंँसा देगे"

"तेरे सपनों पर पानी फेर देगे"

"चार लोगों के आगे तेरी बनी बनाई इज्जत नीलाम कर देगे"

"तुझे बेवकूफी का पाठ पढ़ा देगे"


"मै गरीब हूं"

"ये मत बोल इसलिए बोल मै अमीर हूं!"


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract